यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तरप्रदेश में फ्री राशन वितरित किया जाता है ऐसे में लोगो को अपना राशन कार्ड निकलवाने के लिए सेंटर पर जाना होता इन समस्याओं को देखते हुए सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा NFSA आधिकारिक पोर्टल बनाया गया. जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन राशन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट है तो आज आप यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना और सूची में अपना नाम देखना सीख जाएंगे कृपया बने रहे इस आर्टिकल में – 

इस तरह यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें  –

नीचे बताए गए तरीके से UP Ration Card List में अपने नाम चेक और अपना राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं –

  • Step-1 : सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर के ब्राउज़र में उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं.
  • Step-2 : इस वेबसाइट के होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण लिंक’ सेक्शन में “राशन कार्ड की पात्रता सूची” पर क्लिक करें.

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक

  • Step-3 : अब अपने जिला के नाम पर क्लिक करें.
  • Step-4 : इसके बाद अपना टाउन/ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत का चयन करें.
  • Step-5 : इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के PDS दुकानदार का नाम आएगा. दुकानदार के नाम के आगे राशनकार्ड की संख्या पर क्लिक करें.
  • Step-6 : क्लिक करते ही राशन कार्ड की पूरी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • Step -7: इसमें से आप अपना राशन कार्ड खोजकर, डाउनलोड भी कर सकते है

नोट – इस लिस्ट में आप कार्ड धारक का नाम, पिता/पति/माता का नाम, डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या (अंतिम 4 अंक), कुल यूनिट तथा राशन कार्ड जारी करने की तिथि चेक कर सकते हैं. और इसकी ऑनलाइन कॉपी भी save कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – आपको मिलेगा Free Mobile, इस सरकारी योजना से

यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर-

यदि आपका राशन कार्ड बना है और राशन नही मिल रहा है या कोटे दार राशन देने में कटौती कर रहा है तो आप इस हेल्पलाइन  नंबर के माध्यम अपनी शिकायत कर सकते है

  •  हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
  • टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment