इस लेख में आप जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में नया खाता खुलवाने के लिए किन-किन documents की आवश्यकता पड़ती है. और इससे जुड़े ऐसे कौन कागजी नियम हैं जिन्हें हर सुकन्या खाता धारक को जानना जरुरी है –
(2024) सुकन्या समृद्धि योजना Documents –
यह योजना अभिभावक के द्वारा बेटी के नाम पर चलायी जाती है। जब आप नया खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक जायेंगी तो ये बेसिक दस्तावेज जरुर साथ ले जाएँ –
बेटी का जन्म प्रमाणपत्र – चूँकि यह खाता अभिभावक बेटी के नाम से खुलवाते हैं तो इसलिए बेटी की जन्म सर्टिफिकेट लगता है. आपको बतादें कि इसमें अभिवावक तब तक खाता चला सकते हैं जब तक बेटी की आयु 18 वर्ष की नहीं हो जाती, इसके बाद खाता बेटी के नाम हो जाता है. व पैसे का पूरा अधिकार बेटी के पास होता है.
पहचान का प्रमाण – बेटी के माता पिता को खाता खुलवाते समय पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
निवास प्रमाण पत्र – खाता खुलवाने का निवास स्थान कहाँ है इसका प्रमाण भी आपको देने की आवश्यकता पड़ सकती है.
सुकन्या योजना का आवेदन फॉर्म – यह फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में मिल जाएगा. इसे पूरा भरना होता है यदि आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भरा जा रहा होगा.
इसे भी पढ़ें – PM Kisan: आधार कार्ड से किस्त कैसे चेक करें
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े मुख्य नियम –
- बेटी के जन्म से 10 साल की आयु तक होने के अन्दर सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है
- योजना का खाता ओपन करने के 21 साल बाद परिपक्व्य होगा
- हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 250 रुपये व अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
- यह खाता बेटी के नाम से ही खुल सकता है, अभिभावक सिर्फ केयर टेकर के रूप में पैसे जमा करेंगे
- यह खाता पोस्ट ऑफिस व चिन्हित बैंकों में खोल सकते हैं व कहीं भी ट्रान्सफर भी कर सकते हैं
- बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर शादी के लिए खाता परिपक्व्य होने से पहले भी बंद किया जा सकता है
- बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर पढाई के लिए खाते से पैसा निकल सकते हैं, लेकिन 50 प्रतिशत से जादा नहीं
वर्तमान ब्याज दरें –
सुकन्या योजना में सरकारी द्वारा ब्याज दरों में अपडेट हर तीन महीने बाद किया जा सकता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही के लिए इस समय 8.2% ब्याज है।
खाता खुलवाते समय आपको जो ब्याज मिलेगी वह पूरे समय लागू रहेगी इसमें बदलाव नहीं होता है। तो इसलिए जब ब्याज दरें ज्यादा हों तो खाता खुलवाना सही हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – kcc loan mafi online registration 2024