इस पोस्ट में हम स्टेट बैंक की e mudra loan योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये लोन लेने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह उन योजनाओं में से एक है जो ग्राहकों को बेहद कम समय में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा लोन मुहैया करवाने में मदद करती है।
पचास हजार तक की लोन लिमिट, स्कीम में शिशु लोन नाम से जानी जाती है, इससे कोई भी व्यवसायी या उद्यम करने का प्लान बना रहे लोग ले सकते हैं। इसमें वर्तमान में सरकार बिना गारंटी लोन देती है जिसे किस्तों में चुकाने का विकल्प रहता है। आइये जानते हैं इस योजना में आवेदन करने का ऑनलाइन तरीका क्या है –
e mudra loan एसबीआई –
SBI बैंक की ई मुद्रा लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है –
- स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में SBI e-Mudra की अधिकारिक वेबसाइट emudra.bank.sbi:8044/emudra खोलें –
- स्टेप 2 – इस पेज पर आने के बाद दिए गए बटन Proceed for e-Mudra पर क्लिक करें और आवेदन से जुड़ी शर्तों व नियमों की जानकारी पढ़ें और OK बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें –
- स्टेप 3 – अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें, उसके बाद स्टेट बैंक का खाता नंबर डालें, इसके नीचे दिए गए बॉक्स में रिक्वायर्ड लोन अमाउंट भरें और Proceed बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – ये करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गयी जानकारियां जैसे नाम, पता, आधार, मोबाइल नंबर, बिजनेस का प्रकार आदि भरें
- स्टेप 5 – इसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें, और आवेदन को सबमिट करें। ध्यान रखें अपलोड करने के लिए दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, अधिकतम साइज़ 2MB हो सकता है।
एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद, बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा और कुछ ही समय में पैसा, आवेदक के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Aadhar Card Loan 2024 – बैंक खाते में मिलेगा 2 लाख रूपए तक, उठायें लाभ
स्टेट बैंक की ई मुद्रा लोन के महत्त्वपूर्ण नियम –
- यह लोन, लघु या माइक्रो बिजनेस उद्यमी ले सकत हैं।
- एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
- ई मुद्रा लोन में आप 50 हजार से अधिकतम ऋण 1.00 लाख रुपये तक ले सकते हैं।
- लोन चुकाने का अधिकतम समय 5 वर्ष हो सकता है।
- 50 हजार रुपये लोन, ऑनलाइन फॉर्म द्वारा भी तुरंत मिल सकता है।
- इससे अधिक लोन चाहिए तो ग्राहक को बैंक शाखा में जाना होता है।
आवेदन के समय जरुरी दस्तावेज –
- तुरतं ऋण पाने के लिए स्टेट बैंक में खाता होना चाहिए
- अपने बिजनेस से जुड़े दस्तावेज – उद्योग आधार/GST (यदि पुराना बिजनेस हो तो)
- नए बिजनेस में व्यवसाय की जानकारी व प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- आधार नंबर जो बैंक खाते में लिंक हो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
SBI e mudra loan Scheme Overview –
स्कीम का पूरा नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ई मुद्रा लोन योजना |
लोन का प्रकार | बिजनेस लोन |
ऑनलाइन माध्यम से कितना लोन मिल सकता है | 1 हजार से 50 हजार रुपये तक |
50 हजार से अधिक पाने के लिए | ब्रांच में जाना पड़ेगा |
Official Website | sbi.co.in |
e mudra loan अप्लाई लिंक | https://emudra.bank.sbi:8044/emudra |
इस भी पढ़ें – शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलता है?
मुख्य बिंदु –
Post Name | SBI e Mudara Loan Apply Online |
Post Type | Finance/ Loans |
Scheme Name | एसबीआई इ-मुद्रा लोन (SBI e Mudra Loan) |
Bank Name | State Bank Of India |
Loan Amount | Get 50000 to 1 Lakh Loan Online |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://sbi.co.in/ |
50 हजार से ऊपर SBI ई मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करें?
50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक के ऋण के लिए, आवेदक को उस एसबीआई शाखा में जाना होगा जहां उनका बचत या चालू खाता है और आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जो आपको ई-मुद्रा पोर्टल पर जाने, खाता खोलने और ऋण वितरण की प्रक्रिया के बारे में बताएगा। ऋण स्वीकृति का एसएमएस प्राप्त होने के बाद, आपको 30 दिनों के भीतर पूरी प्रक्रिया को समाप्त करना होगा।
क्या अपनी किसी भी जरूरत पूरा करने के लिए ई मुद्रा लोन ले सकते हैं?
आपको बता दें कि ई मुद्रा लोन, किसी भी जरुरत के लिए पर्सनल लोन की तरह नहीं है। यह एक बिजनेस लोन है जो भारत सरकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए शुरू की गई स्कीम है, जो छोटे बिजनेस करने वाले उद्यमियों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता देने की एक पहल है।
जिससे लोग न सिर्फ अपने बिजनेस को बड़ा बना सके, बल्कि नए लोग भी छोटी पूँजी लगाकर स्वरोजगार शुरू कर सकें।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार देगी हर साल 5 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे मिलेगा युवाओं को फायदा
Mujhe 50000 Rupees Mudra Loan chahiye