राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के बुजुर्ग, विधवा, बेसहारा व गरीब लोगों को हर महीने पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाती है। इस लेख में हमने बताया है कि आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें और इसमें कौन कौन सी स्कीम आती हैं –
सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान –
आपको बता दें कि राजस्थान में राज्य सरकार तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 4 प्रकार तरह की पेंशन योजनायें चल रही हैं –
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
- लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन पेंशन योजना –
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
इन योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को हर महीने पेंशन मिलती है।
इसे भी पढ़ें – |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें
राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत चलायी जा रही सभी योजनाओं में लाभार्थी का पेमेंट का स्टेटस या जानकारी इस तरह आप स्टेप बाई स्टेप देख सकते हैं –
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में राजस्थान जन सूचना पोर्टल की यह वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ खोलें
स्टेप 2 – इस पेज में आपको “योजनाओं के लाभार्थी” बॉक्स पर टैप करना है –
स्टेप 3 – अब अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको Quick Access विकल्प के अंतर्गत मौजूद Social Security Pension Beneficiary बॉक्स पर टैप करना है। डायरेक्ट लिंक
स्टेप 4 – अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको इनमें से कोई एक डिटेल दिए गए बॉक्स में भरना होगा
स्टेप 4 – डिटेल भरने के बाद खोजें बटन पर टैप करें,
तो इतना करने के बाद लाभार्थी के खाते में जमा राशि की तारीख, पेंशन कितना मिला ये सब जानकारी पता चल जायेगी। इस तरह आप आप राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत सभी स्कीम का स्टेटस एक ही जगह पर चेक कर सकते हैं।
सवाल जबाब सेक्शन –
सवाल – आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करते हैं?
जबाब – जब आप जन सूचना पोर्टल के इस पेज https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls पर होंगे तो यहाँ आपको आधार कार्ड की मदद से पेंशन विवरण देखने का विकल्प दिखेगा। बॉक्स में आधार नंबर डालकर खोलें बटन पर टैप करना होता है।
सवाल – मोबाइल नंबर से पेंशन कैसे चेक करें?
जबाब – अगर आप मोबाइल नंबर से पेंशन चेक करना चाहते हैं तो यह jansoochna.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर विकल्प नहीं है इसमें आधार, आवेदन संख्या, बैंक अकाउंट नंबर से खोलने का आप्शन है।
ऑफिसियल वेबसाइट – पेंशन योजनाएं | ssp.rajasthan.gov.in |
जन सूचना पोर्टल – | jansoochna.rajasthan.gov.in |
पेंशन विवरण देखने की वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls |