मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कैसे करें राजस्थान

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कैसे करें राजस्थान: जैसा कि आप जानते हैं 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बनाये गए हैं। नई सरकार बनने पर लोगों को नई उम्मीदें और शिकायतें होती हैं। ऐसे में अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री से शिकायत या अपनी बात कैसे पहुंचाई जाय? इस पोस्ट में हमने CM तक शिकायत पहुँचाने के जितने तरीके उपलब्ध हैं उनके बारे में जानकारी दी है, उम्मीद है आपको मदद मिलेगी –

इन तरीकों से कर सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री से शिकायत –

राजस्थान के मुख्यमंत्री तक सीधे शिकायतें पहुँचाने के निम्न तरीके हैं –

  1. सिटीजन कॉल सेंटर (181) से 
  2. राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल से 
  3. डाक विभाग द्वारा, चिठ्ठी लिखकर 
  4. मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर 
  5. ईमेल द्वारा 

इस तरीकों के आलावा आप पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर निः शुल्क रूप से शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कैसे करें राजस्थान

  • राजस्थान संपर्क पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://sampark.rajasthan.gov.in/ खोलें
  • यहाँ आपको LODGE YOUR GRIEVANCE शिकायत दर्ज करें का विकल्प मिलेगा इसे खोलना है
  • अगले पेज में सबसे पहले शिकायत करने से जुड़े निर्देशों को पढ़ें, फिर Register Grievance बटन पर क्लिक करें
  • नए पेज में एक शिकायत फॉर्म खुलेगा जिसमें मोबाइल नंबर, OTP, शिकायत कर्ता का नाम, शिकायत विवरण भरना है और सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करना है अगर जरुरी है
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है।

इतना करते ही आपके सामने Grievance Id (शिकायत नंबर) आ जाएगा जिसकी मदद से इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए इस पेज पर जाएँ।

Related Posts –

 

डाक द्वारा करें शिकायत –

  • अपनी शिकायत एक लिखित पत्र को इस पते पर भेजें – मुख्यमंत्री कार्यालय का पता: मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार, भवन संख्या 5, सी-ब्लॉक, मिर्ज़ा इस्माइल रोड, जयपुर – 302006 
  • पत्र में अपना नाम, पता, संपर्क जानकारी, शिकायत का विषय और विस्तृत विवरण शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • आप आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां भी संलग्न कर सकते हैं।

ईमेल द्वारा:

  • आप अपनी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय के ईमेल पते E-mail : [email protected] या [email protected] पर भेज सकते हैं।
  • ईमेल में अपना नाम, पता, संपर्क जानकारी, शिकायत का विषय और विस्तृत विवरण शामिल करें।
  • आप आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां संलग्न कर सकते हैं।

सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर:

  • आप अपनी शिकायत जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से भी दर्ज करा सकते हैं।
  • कार्यालय में जाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी शिकायत का समर्थन करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज हैं।
  • आपको शिकायत दर्ज करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

शिकायत करते समय इन बातों का रखे ध्यान (पोर्टल पर दिए गए निर्देश) –

  • सूचना यथासम्भव पूर्ण किन्तु बिंदुवार लिखे |
  • अपना मोबाइल न. / फ़ोन न. / पहचान न.  अवश्य भरे, ताकि आपको एस. एम्.एस. से सूचित किया जा सके |
  • यदि पूर्व में कभी परिवाद दे रखा हे तो उसका सन्दर्भ अवश्य दे |
  • न्यायिक रूप से विचाराधीन वादो को दर्ज करने से बचे |
  • अपने परिवाद की श्रेणी अवश्य दर्ज करें जैसे समस्या निजी है, या सार्वजानिक है या राजकीय कर्मचारी की है |
  • अपने परिवाद का शिकायत संख्या का आगे सन्दर्भ हेतु ध्यान रखें |
  • गलत शिकायत दर्ज करने पर परिवादी स्वयं उत्तरदायी होगा |
  • दस्तावेज Output Resolution(ppi)  150 पर स्कैन करें |
  • सूचना के अधिकार(RTI) के लिए यहाँ परिवाद दर्ज नहीं करे. एवं उसके लिए सम्बंधित विभाग(जन सूचना पोर्टल) से संपर्क करे |
  • अप्रवासी राजस्थानियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें International NRRs
  • प्रवासी राजस्थानियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Indian NRRs

इस पोस्ट का सारांश –

इस पोस्ट में हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री को संपर्क व शिकायत करने के तरीकों के बारे जानकारी दी है। उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी। किसी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करें

इसे भी पढ़ें – 

Leave a Comment