पीएम मातृ वंदना योजना (PMMVY) एक सरकारी योजना है, जो गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखना है ताकि वे और उनका बच्चा स्वस्थ रह सकें। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको पीएम मातृ वंदना योजना की सभी जरुरी डिटेल्स के साथ ही PMMVY beneficiary registration प्रक्रिया भी बताने वाले हैं –
पीएम मातृ वंदना योजना 2024 –
योजना के तहत महिलाओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है –
- पहली किस्त 1000 रुपये : गर्भधारण के बाद रजिस्ट्रेशन करने पर।
- दूसरी किस्त 2000 रुपये : छह महीने के बाद जब चेकअप हो जाता है।
- तीसरी किस्त 2000 रुपये : बच्चे के जन्म के बाद और टीकाकरण के बाद।
- लड़की होने पर 6000 रुपये : यदि आप सिर्फ 2 ही बच्चे को जन्म देना चाहते हैं और लड़की का जन्म होता है तो योजना में एक मुश्त 6 हजार रुपये और मिलते हैं।
PMMVY beneficiary registration 2024 –
लाभ पाने के लिए लाभार्थी को स्वयं या CSC के माध्यम से मातृ वंदना योजना का रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होता है –
- स्टेप 1 – महिला के गर्भवती होने पर नया पंजीकरण करने के लिए सरकारी वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in खोलें
- स्टेप 2 – पोर्टल पर नया अकाउंट बनाने के लिए लाभार्थी Citizen Login बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और verify बटन पर क्लिक करें –
- स्टेप 3 – अगले पेज में लाभार्थी का नाम, राज्य, जिला, एरिया, ब्लाक, विलेज आदि भरकर Create Account बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे भर देना है, इस तरह मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाएगा।
- स्टेप 4 – अब फिर से आपको होम पेज पर आ जाना है फिर से Citizen Login बटन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 5 – अगले पेज में वही मोबाइल नंबर डालना है, फिर एक OTP आएगा जिसे भरकर पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है।
- स्टेप 6 – अगले पेज में Data Entry लिंक के अन्दर Beneficiary Registration लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप 7 – अब आपके सामने Beneficiary Registration फॉर्म खुल जायेगा इसे पूरा भरना होगा और जो डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए अनिवार्य होगा उसे अपलोड करदेना होगा।
- स्टेप 8 – सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह आपको ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट होगा। इसके साथ ही नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा वेरीफाई करने के बाद लाभार्थी को पैसा मिल जाता है।
कौन मातृ वंदना योजना का लाभ उठा सकता है –
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पाने के लिए निम्नलिखित महिलाएं पात्र हैं –
- ऐसी महिलाएं जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है।
- महिलाएं जिनका मंरेगा जॉब कार्ड बना हुआ है।
- ऐसी महिलाएं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रही हैं।
- BPL कार्ड अगर है तो भी पात्र हैं।
- ई श्रम कार्ड बना हुआ है तो भी पात्र हैं।
- जन आरोग्य कार्ड बना हुआ है तो भी पात्र हैं।
- दिव्यांग महिलाएं पात्र हैं।
- जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, वह भी पात्र हैं।
कौन लाभ नहीं उठा सकता है?
ऐसी महिलाएं जिनके पति या वे स्वयं राज्य या केंद्र की सरकारी नौकरी में हैं वे योजना में पात्र नहीं हैं। इसके आलावा ऐसी परिवार जिनकी सालाना इनकम 8 लाख से जादा है उन परिवारों की महिलाएं भी योजना में पात्र नहीं होंगी।