एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है, निवेश कैसे करें?

NPS यानी नेशनल पेंशन योजना, इसका नाम तो आप सुने ही होंगे, इस स्कीम के तहत 18 वर्ष अधिक आयु के युवा 60 वर्ष के बाद पेंशन पाने हेतु अकाउंट खोल सकते हैं। लेकिन 18 सितम्बर 2024 को भारत सरकार ने NPS को और विस्तृत बनाने के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना घोषित की है। योजना के तहत अब छोटे बच्चों का भी अकाउंट, उनके माता पिता द्वारा खोला जा सकेगा। इससे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए अभिभावक भी योगदान दे पायेंगे। इस पोस्ट में हम एनपीएस वात्सल्य योजना की पूरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं, उम्मीद है आपको पसंद आएगी –

एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya) 2024 –

NPS वात्सल्य योजना एक नई पेंशन योजना है, जिसे बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर सालाना ₹1000 से कम निवेश कर सकते हैं, जो बच्चे के बड़े होने पर नियमित पेंशन खाते में बदल दिया जाएगा।

यह योजना लंबी अवधि में बच्चों की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। योजना का उद्देश्य कम उम्र में ही वित्तीय योजना शुरू करना है ताकि भविष्य में बड़ा फायदा मिल सके।

योजना की हाईलाइट्स –

स्कीम का नाम
एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana)
lanched on
18 सितंबर 2024
Lanuched by Finance minister निर्मला सीतारमण
Scheme Type पेंशन सुरक्षा
लक्ष्य और उद्देश्य बच्चों के भविष्य को सुधारना और देश लम्बे समय के निवेश को बढ़ावा देना
सालाना न्यूनतम जमा राशि
1000 रुपये
अधिकारक वेबसाइट npstrust.org.in/open-nps-vatsalya
प्रबंधन
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

 

इसे भी पढ़ें – पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे उठाएं

वात्सल्य योजना के लिए कौन पात्र है?

एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए पात्रता के अनुसार, कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का नाबालिग इस योजना का लाभ उठा सकता है। माता-पिता या कानूनी अभिभावक बच्चे के लिए यह खाता खोल सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, जिससे खाता खोलने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।

जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तो यह खाता स्वचालित रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदल जाता है, जिससे बच्चा खुद अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकता है।

एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश कैसे करें?

अपने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करके पंजीकरण करना होगा –

  • Step 1 – अपने आप इस योजना में पंजीकरण के लिए eNPS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html खोलें
  • Step 2 – होम पेज पर menu बार में देखें National Pension System (NPS) आप्शन के अन्दर NPS Vatsalya (Minors) Registration का लिंक दिखेगा, इसे खोलें –

NPS Vatsalya (Minors) Registration का लिंक

  • Step 3 – अब आपके सामने NPS वात्सल्य बॉक्स आएगा, अब Register Now बटन पर क्लिक करना है –

NPS Vatsalya (Minors) REGISTER NOW

  • Step 4 – अब आपके स्क्रीन पर Initial Process of Registration पेज खुलेगा इसमें अभिभावक द्वारा अपनी डिटेल्स जैसे जन्म तिथि, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और email id भरकर begin registration बटन पर क्लिक करना है –

NPS वात्‍सल्‍य रजिस्ट्रेशन

  • Step 5 – ये करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा इसे अच्छे से भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • Step 6 – रजिस्ट्रेशन होने के बाद PRAN नंबर मिल जाएगा, इसे और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और अकाउंट को चालू रखने के लिए निवेश करें।

इसे भी पढ़ें – शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलता है, आवेदन प्रक्रिया 2024

सवाल जबाब (FAQ) –

वात्सल्य योजना कब शुरू हुई थी?

नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत वात्सल्य योजना 18 सितम्बर 2024 से चालू हुई है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा दी गयी।

NPS वात्सल्य खाता कैसे खोला जा सकता है?

आप अपना NPS वात्सल्य खाता किसी भी PFRDA के पंजीकृत पॉइंट ऑफ प्रजेंस (POP) जैसे प्रमुख बैंकों या इंडिया पोस्ट के माध्यम से खोल सकते हैं। ऑनलाइन भी खाता खोलने की सुविधा है।

नाबालिग के 18 वर्ष होने पर क्या होगा?

जब नाबालिग 18 वर्ष का हो जाएगा, तो NPS वात्सल्य खाता एक नियमित NPS खाते में परिवर्तित हो जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान एक नई KYC पूरी करनी होगी।

क्या इस योजना में मृत्यु के मामले में कोई सुरक्षा है?

यदि खाता धारक की मृत्यु होती है, तो पूरी राशि उसके अभिभावक को लौटाई जाएगी। अगर अभिभावक की मृत्यु होती है, तो नया अभिभावक पंजीकरण करवा सकता है।

इस योजना में न्यूनतम और अधिकतम योगदान क्या है?
NPS वात्सल्य योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम योगदान ₹1,000 है, और अधिकतम योगदान की कोई सीमा नहीं है। इसके बाद हर साल कम से कम ₹1,000 का योगदान करना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें – 10,000 का लोन प्रधानमंत्री से कैसे लें

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment