आपके नाम पर कितनी सिम जारी, ऐसे पता करें : Mere Naam Se Kitne Sim hai ?

WhatsApp Group Join Now

अगर आपको जानना है कि आपके नाम पर कितनी सिम जारी हैं तो आप इस पोर्टल से घर बैठे चेक कर सकते हैं,कहीं ऐसा तो नहीं है कि कोई फर्जी सिम कार्ड आपके आई डी पर चल रही हो,आमतौर पर लोग सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं,आपको बता दें कि देश में एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही जारी होने के नियम है जबकि जम्मू कश्मीर,असम,नार्थ ईस्ट में अधिकतम 6 सिम कार्ड जारी होने का नियम है। Tapcof Portal की मदद से आप पता कर सकते हैं कि Mere Naam Se Kitne Sim hai.

Tafcop Portal क्या है ? कैसे चेक करें कि Mere Naam Se Kitne Sim hai?

Tapcof Portal संचार साथी के माध्यम से एक्सेस किया जाता है। यह मोबाइल यूजर्स को उसके आधार कार्ड पर जारी हुए सिम कार्ड की जानकारी प्रदान करता है। Tafcop के जरिये मोबाइल यूजर्स बहुत ही आसानी से चेक कर पाते हैं कि उनके नाम पर कोई फर्जी सिम तो नहीं चला रहा है। अगर आपको चेक करने पर लगता है की कोई ऐसा नंबर चल रहा है जिसका इस्तेमाल आप वर्तमान समय में नही कर रहे हैं तो आप No Required के विकल्प को सिलेक्ट करके रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आपका वह नम्बर संचार साथी पोर्टल के द्वारा बंद कर दिया जाता है।

Mere Naam Se Kitne Sim hai

संचार साथी (Tafcop Portal) का इस्तेमाल कैसे करें ?

संचार साथी (Tapcof Portal) को लॉग इन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फालो करना पड़ता है –

  1. सबसे पहले Tapcof Portal पर जाना होगा।
  2. अब Login करने के लिए संचार साथी Tapcof Portal के मीनू पर जाना होगा।
  3. अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send Otp पर Submit कर दें।
  4. आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप पोर्टल पर Login हो जायेंगे।
  5. अब आप जो नंबर नहीं चलाना चाहते हैं उसे रिपोर्ट रिक्वेस्ट करके बंद करवा सकते हैं।

Tafcop Portal Overview.

पोस्ट  आपके नाम पर कितनी सिम जारी, ऐसे पता करें : Mere Naam Se Kitne Sim hai?
प्रक्रिया  Online 
लाभार्थी  मोबाइल यूजर्स 
ऑफिशियल वेबसाइट  https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/
 अपने नाम पर चल रही फर्जी सिम को Tafcop Portal से कैसे बंद करें ?
  • अगर आपके आधार कार्ड पर कई नंबर चल रहे हैं तो उसे बंद कराने के लिए आपको सबसे पहले Tafcop Portal पर जाना होगा।
  • अब मोबाइल नंबर डालकर Login करें।
  • लॉग इन होने के बाद आपके आधार कार्ड पर जारी नंबरों की सूची खुल कर आ जाएगी।
  • अब जो नंबर को आप बंद करना चाहते हैं आप उसके आगे बने बाक्स पर क्लिक करके Not Required या This is not my number को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके द्वारा रिक्वेस्ट किया गया मोबाइल नम्बर बंद कर दिया जायेगा।

इसे भी जानें – किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP 2024

Tofcop Portal के लाभ –

मोबाइल से सम्बंधित हो रहे फ्राड से बचने के लिए इसके अनेकों  हैं –

  • इस पोर्टल पर अपने नाम पर जारी किये नंबरों को खुद से चेक कर सकते हैं।
  • यदि कोई फर्जी सिम चला रहा है तो आप इस पोर्टल पर जाकर उसे बंद करवा सकते हैं।
  • फ्राड काल की रिपोर्ट करने की सुविधा।

इसे भी जानें – Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply 2024 (ऑनलाइन अर्ज करण्याची प्रक्रिया)

Tofcop Portal संचार साथी पोर्टल से जुड़े हुए सवाल – जवाब (FAQs)

प्रश्न – Tafcop पोर्टल क्या है?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारतीय दूरसंचार उपभोक्ताओं के लिए TAFCOP PORTAL को 2023 मे लॉन्च किया था। इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता यह पता कर सकता है की उसके आधार पर कितने सिम एक्टिव है।

प्रश्न – किसी ने गलत तरीके से मेरे नाम से सिम लिया है तो उसे कैसे बंद करवाएं ?

अगर आपको शक है कि किसी ने गलत तरीके से आपके नाम से सिम कार्ड जारी किया है तो आप तत्काल Tafcop Portal पर जाकर उसको रिपोर्ट कर सकते हैं जिससे वह बंद हो जायेगा।

प्रश्न – मेरे नाम पर कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें ?
संचार साथी (https://sancharsaathi.gov.in) पोर्टल पर टेलीग्राम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) फीचर है। यहां पर बस कुछ क्लिक के जरिए पता किया जा सकता है कि आपके नाम से अब तक कितने सिम कार्ड जारी हो चुके हैं।

Leave a Comment