किसान कर्ज माफी लिस्ट UP – क्या आपने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था और लोन अभी बकाया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, अगर आपका नाम सरकार द्वारा जारी किसान कर्ज माफी की नई लिस्ट में होगा तो आपको पूरा कर्जा माफ हो सकता है। नई किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखना है इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है –
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP 2025 –
- Step 1 – सबसे पहेल गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in खोलें। यह किसान ऋण मोचन योजना की वेबसाइट है।
- Step 2 – वेबसाइट के होम पर आने के बाद आपको ‘ऋण मोचन की स्थिति देखें’ आप्शन को खोलना होगा। इसपर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा,
- Step 3 – अगले पेज में अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, अपने ग्राम का नाम, अपने बैंक खाते का चयन करके नीचे दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step 4 – अगले पेज में आपके ग्राम पंचायत में जितने भी किसानों का बकाया ऋण माफ किया गया है उनकी नई लिस्ट आ जाएगी।
अगर लिस्ट में आपका नाम है, तो एक लाख रुपये का कर्ज माफ हो जाएगा। उत्तर सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसानों का ब्यौरा, अगली सूची में भी आ सकता है।
इसे भी पढ़ें – |
किसान कर्ज माफी उत्तर प्रदेश 2025 से जुड़े सवाल-जबाब –
किसान कर्ज माफी योजना संबंधी शिकायत कैसे दर्ज करें
आपको बता दें कि किसान ऋण माफी योजना से जुड़ी शिकायत के लिए www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in वेबसाइट के पर जाएँ। होम पेज के मेनू में शिकायत दर्ज करें नाम से लिंक दिया गया होगा उसपर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
यह फॉर्म भरकर जिला कलेक्ट्रेड हेल्पडेस्क ऑफिस में जमा कर दें। इसके आलावा आप संपर्क नंबर (हेल्पलाइन) सूत्र :- 0522-2235892 , 0522-2235855 पर भी कॉल कर सकते हैं।
किसान कर्ज माफी योजना शिकायत स्थिति की जांच कैसे करें
जो आपने शिकायत दर्ज कराया है, उसकी स्थिति देखने के लिए पोर्टल के होम पेज पर ‘शिकायत की स्थिति जानें’ आप्शन मिलेगा, यहाँ आपको कंप्लेंट कोड, मोबाइल नंबर व कैप्चा भरकर सबमिट करना होगा। जिसके बाद जो भी कार्यवाही हुई होगी वह दिखने लगेगा।
किसान कर्ज माफी का लाभ किसको मिलेगा
ऐसे किसान जिनका केसीसी या अन्य सरकार योजनाओं के अंतर्गत कृषि ऋण बकाया है। ऋण माफी योजना में पात्र होंगे और सरकार द्वारा बनाये गए पात्रता नियमों के अनुसार सूची में नाम होगा तो लोन माफ किया जाएगा। इसमें नई सूचना के अनुसार योजना के तहत 1 लाख तक का कृषि ऋण माफ किया जाता है।
दूसरी बात यह है कि कर्जा धारक किसान के पास भूमि का कुल क्षेत्रफल 2 हैक्टेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। नहीं तो कर्जा माफ नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें – |
Kab tak karj maaf hoga
Bharat
कब तक कर्ज माफ होगा
Kisan karj mafia yojna me main apni karj maaf kr ba na chaha ti hi main asmarth hu karj de ne me. Suman devi nangal jat bijnor. Pratima gramin bank
Karj mafia lab hai
Vijay kumar
Kin kisanon ka aur kab tak maaf hoga
सर मै कौशाम्बी से हु जी मेरा केसीसी लोन है और मेरा भी लोन माफ करने का कष्ट करें जी