जन आधार कार्ड चेक करें (परिवार सदस्य का नाम देखें)

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान सरकार, राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओं व योजनों का लाभ आसानी से पहुंचाने के लक्ष्य के साथ राजस्थान जन आधार योजना चला रही है, इसमें सभी परिवारों का एक 10 अंकों वाला पहचान नंबर मिलता है, जिसे जन आधार नंबर कहते हैं। इस कार्ड में सभी सदस्यों का नाम व डिटेल्स जुड़ी होती हैं, लेकिन बहुत से लोगों का नाम जन आधार कार्ड में जुड़ा नहीं होता है या फिर अपडेट करवाने के बाद कन्फर्म नहीं होता कि इसमें नाम आ गया है या नहीं। तो जन आधार कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम कैसे चेक कर सकते हैं इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है –

जन आधार कार्ड में नाम चेक करने की प्रक्रिया –

इन स्टेप्स को फॉलो करके राजस्थान जन आधार कार्ड चेक कर सकते हैं –

स्टेप 1 – जन आधार पोर्टल की वेबसाइट Janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाएं, यहाँ होम पेज पर दिए गए JanAadhaar Login आप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 2 – अब आप अपनी SSO ID और Password भरें, फिर कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करें

जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें

स्टेप 3 – अब Login होने के बाद डैशबोर्ड में से Jan Aaadhaar बॉक्स पर क्लिक करना है, जैसा कि हमने इस स्क्रीन शॉट में बताया है –

जन आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें - sso dashboard

स्टेप 4 – अब अगले अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको एडिट आइकॉन या Enrollment दिखेगा इस आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 – इसके बाद Family Enrollment Status आप्शन पर क्लिक करें, यह करने के बाद अगले आप्शन में फैमिली का जन आधार नंबर अपने आप बॉक्स में फिल हो जाएगा इसके आगे दिए गए खोजें बटन पर दबाना है।

स्टेप 6 – इतना करने के बाद आपके सामने, जन आधार कार्ड से जुड़े सभी परिवार के सदस्यों के नाम व अन्य डिटेल दिखने लगेंगे। यहाँ से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

तो इस तरह आप राजस्थान जन आधार कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम देख सकते हैं। यह प्रक्रिया अक्सर तब करनी पड़ती हैं जब आप किसी सदस्य का नाम अपडेट करवाते हैं।

इसे भी पढ़ें –

राजस्थान जन आधार योजना से जुड़े सवाल-जबाब –

जन आधार कार्ड क्या है?

जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया एक परिवार का विशिष्ट पहचान पत्र है, यह योजना विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ जल्दी और आसानी से प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इस कार्ड में नागरिक का व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की जानकारी, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होते हैं।

जन आधार में नए सदस्य का नाम जोड़ या हटा कैसे सकते हैं?

नए सदस्य का नाम जोड़ने या किसी सदस्य का नाम डिलीट करने के लिए ई मित्र केंद्र पर SSO ID व पासवर्ड लेकर जाएँ। वहां पूरा काम हो जाएगा।

अगर आप जानकारी रखते हैं तो अपने मोबाइल पर SSO पोर्टल पर लॉग इन करके जन आधार डैशबोर्ड में कोई भी जानकारी एडिट, KYC अपडेट या अन्य डिटेल बदल सकते हैं। इसमें सदस्य का आधार कार्ड, जन आधार में दिए गए मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरुरी होता है।

जन आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

आप जन आधार कार्ड के लिए जन आधार पोर्टल या जन ई मित्र सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज और विवरण की जरुरत होगी।

अगर जन आधार कार्ड खो जाए तो क्या करें?

अगर आपका जन आधार कार्ड खो जाता है, तो आप जन आधार पोर्टल या सेवा केंद्र पर जाकर नया कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना जन आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।

जन आधार कार्ड का क्या उपयोग है?

जन आधार कार्ड का उपयोग राज्य की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है, जैसे कि राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर योजनायें या अन्य सरकारी कामों में जल्दी व आसानी के लिए।

अपने परिवार का जन आधार नंबर कैसे पता करें?

आप अपने परिवार का जनआधार नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7065051222 पर इसमें से किसी एक फारमेंट में लिखकर एस.एम.एस. करके प्राप्त कर सकते हैं –

  • JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
  • JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
  • JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>
इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment