बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए क्या करना चाहिए (2025)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिजली कनेक्शन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विधुत विभाग ने आवेदन करने की प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया है। आज इस पोस्ट में हम आपको How to Apply for a New Electricity Connection के बारे में जानकारी देंगें। अगर आप भी नया विधुत कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप भी UPPCL Jhatpat Connection पर जाकर नया विधुत कनेक्शन ले सकते हैं। नए विधुत कनेक्शन को लेने की प्रक्रिया बिजली विभाग नें बहुत सरल व सुगम कर दी है। कनेक्शन के प्रकार के अनुसार कुछ आवश्यक दस्तावेजों और कुछ मापदंडों को पूरा करना होता है। जैसा कि नाम है Jhatpat Connection इसी तरह ही इसकी आवेदन की प्रक्रिया भी है,बस इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स को फालो करना होता है।

बिजली का नया कनेक्शन UPPCL (झटपट पोर्टल) –

नए विधुत कनेक्शन के लिए UPPCL Jhatpat Connection (झटपट पोर्टल) की सुविधा निजात की है, जिससे की उपभोक्ताओं को कुछ आवश्यक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के पश्चात् नया विधुत कनेक्शन आसानी से प्राप्त हो सके। Jhatpat Connection पोर्टल पर उपभोक्ता अपने इस्तेमाल करने के अनुसार electric connection online करके विधुत भार का चयन कर सकता है | इस पोर्टल पर निजी नलकूप,आस्थाई विधुत कनेक्शन व कामर्शियल कनेक्शन का आवेदन कर सकते हैं, साथ ही साथ विधुत विभाग द्वारा जारी इन विधुत कनेक्शनों की धनराशि भी आनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

झटपट कनेक्शन की सुविधाएं क्या हैं?

  • Apply Online for seeking Electric New Connection in Uttar Pradesh for minimum 01 Kilowatt & maximum 1000 Kilowatt load.
    उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 1000 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • Pay the processing fee & estimated cost online.
    प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
  • Select the dates for inspection of feasibility of site & meter installation.
    स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
  • Track the status of application and get SMS alerts.
    आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा।

इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि खाता से जुड़ी खबरें 2025

घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

अब उपभोक्ताओं को New Electricity Connection की प्रक्रिया में सुगमता लेने के लिए सरकार ने UPPCL के अंतर्गत Jhatpat Portal (झटपट पोर्टल) पर आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था उपलब्ध करा दी है, जिससे उपभोक्ताओं को कम समय में बहुत आसानी से नया विधुत कनेक्शन का आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उपभोक्ताओं को कुछ पात्रता व दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। आवेदन के लिए वैसे तो पहचान प्रमाण में कई दस्तावेजों की सूची रहती है फिर भी उपभोक्ता के लिए आसानी से उपलब्ध प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड ही काफी है जिसके आधार पर विधुत कनेक्शन का आवेदन किया जा सकता है।

बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन कैसे करें ?

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत अब खुद से Bijli Connection का आनलाइन कर सकते हैं इसके लिए कुछ आसन स्टेप्स फालो करना होगा।

  • सबसे पहले यूपी पॉवर कारपोरेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in पर जायें।
  • अब कस्टमर कार्नर के कनेक्शन सर्विस वाले सेक्शन में जाकर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब Jhatpat Portal पर जाएँ।
  • अपनी व्यक्तिगत विवरण भरकर फार्म सबमिट कर दें।
  • अब शुल्क जमा कर दें।
  • अब आपका आवेदन आपके नजदीकी विधुत उपकेन्द्र पर जांच के लिए चला जायेगा।
  • जाँच प्रक्रिया पूरी होनें के बाद आपको बिजली विभाग के तरफ से नया मीटर और कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।
  • इस प्रकार Jhatpat Portal योजना से आपका विधुत कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – (अब आएगा मजा) केसीसी लोन माफी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू! ताजा अपडेट

आवेदन हेतु आवश्यक कागजात

  • ये बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए है –
    • मकान रजिस्ट्री / मकान आवंटन पत्र / मकान कर रसीद / किराया समझौता
    • बी एंड एल फॉर्म (इलेक्ट्रिकल फिटिंग सर्टिफिकेट) स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र/बी एंड एल फॉर्म।
    • शपथपत्र
    • आधार कार्ड
    • एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
    • मोबाइल नंबर

New Electricity Connection हेतु उपभोक्ता को अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,बी एल फार्म,शपथपत्र,अपना मोबाइल नंबर लाना होता है। इन सभी दस्तावेजों की मौजूदगी में उपभोक्ता का नया विधुत कनेक्शन का आवेदन आसानी से किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने व विधुत उपखंड द्वारा विधुत कनेक्शन अप्रूव होने के पश्चात उपभोक्ता का कनेक्शन सफलता पूर्वक जारी हो जाता है।

झटपट कनेक्शन योजना क्या है और इस पर आनलाइन कैसे करें ?

झटपट योजना के तहत, आवेदक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से नया विधुत कनेक्शन कनेक्शन ले सकता है। आवेदक को विधुत कनेक्शन हेतु आवेदन करने की सुविधा के लिए यूoपीoपीoसीoएलo की वेबसाइट पर झटपट विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

  • सबसे पहले हमें बिजली विभाग के Jhatpat Portal पर जाना है।
  • अब आईo डीo पासवर्ड प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • अब आई डी पासवर्ड डालकर Login कर दें।
  • लाग इन के बाद अब आवेदक आवेदन-पत्र में सामान्य विवरण जैसे नाम, पता आदि भर दें।
  • अब फोटो और दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • इसके बाद आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग या वॉलेट जैसे ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रक्रिया शुल्क जमा करेगा।
  • और आपका आवेदन विधुत विभाग को चला जायेगा।
  • रजिस्ट्रेशन रसीद प्रिंट निकाल कर रख लें यह आपके भविष्य में काम आ सकती है।

इसे भी पढ़ें – सरकारी मजदूरी रेट कितना है 2025 में

नया बिजली कनेक्शन UP – सम्बंधित सवाल जबाब

यूपी में बिजली कनेक्शन कैसे प्राप्त करें ?

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए विधुत विभाग के झटपट पोर्टल (https://jhatpat.uppcl.org) पर जाकर त्वरित बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है।

घरेलू बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है ? New Electricity Connection Charges in UP

बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए विद्युत वितरण निगम के द्वारा लागू किया गया शुल्क लगता है। जैसे आप मध्यांचल उत्तर प्रदेश से बिजली का कनेक्शन लेते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क 59 रुपये और विधुत फेसिबिल्टी के बाद 1365 रुपयेकी दूसरी रसीद कटेगी इसी में मीटर शुल्क भी जुड़ा रहता है।

UPPCL New Connection Status Kaise check Kare ?

अगर आपने jhatpat योजना के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दिया है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी मैसेज के माध्यम से आपके बिजली कनेक्शन का स्टेटस दिखाई देगा, इसके अलांवा अगर आप विस्तार पूर्वक अपने कनेक्शन का स्टेटस देखना चाहते हैं तो झटपट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के दौरान प्राप्त हुए User Id और Password के माध्यम से Login करके अपने कनेक्शन की स्थिति आसानी से देख सकते हैं ।

बिजली का कनेक्शन कितने दिन में हो जाता है ? Electricity Connection.

अगर आपका आवेदन हो गया है और उसमें कोई साक्ष्य छिपाया न गया हो जैसे उसी परिसर में कोई पुराना पुराना बिजली कनेक्शन चल रहा हो आदि समस्याएं न हों तो 1 सप्ताह से लेकर 15 दिनों के भीतर आपका बिजली कनेक्शन हो जायेगा।

घरेलू बिजली कनेक्शन में कितना पैसा लगता है ? New Electricity Connection Charges in UP 

घरेलु बिजली कनेक्शन लेने के लिए विद्युत वितरण निगम के नियमो के अनुसार ही पैसे लगते है सबसे पहले 59 रुपये की रजिस्ट्रेशन की रसीद कटेगी उसके बाद 1365 की दोबारा रसीद कटेगी, यह शुल्क स्कीम के ऊपर निर्धारित होता है और घटती – बढती भी है।

बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए कौन-कौन सा  कागजात लगता है ?

बिजली के कनेक्शन के लिए दस्तावेज उसके क्षमता के ऊपर निर्धारित होता है जैसे कि अगर कामर्शियल कनेक्शन है तो उसके लिए उसके मुताबिक दस्तावेज और अगर घरेलु कनेक्शन है तो तो फिर घरेलु कनेक्शन के मुताबिक।

  • आधार कार्ड
  • तहसील शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • बी एल फार्म

नोट:- इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक उक्त तालिका में निर्दिष्ट लोड हेतु नए विद्युत संयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य उद्देश्यों तथा लोड हेतु आवेदक निवेश मित्र पोर्टल (http://niveshmitra.up.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – 5 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है UP

Leave a Comment