उत्तर प्रदेश नि: शुल्क स्मार्टफोन योजना – Uttar Pradesh की के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 19 अगस्त 2021 को मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण की स्कीम को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने छात्र छात्राओं के लिए शुरू किया था। स्कीम के प्रारंभिक लक्ष्य की बात करें तो 1 करोड़ स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन या टेबलेट देने की बात कही गयी थी। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने का लक्ष्य रखा है। यह वितरण विभिन्न चरणों में किया जा रहा है, और समय-समय पर नई सूचनाएं भी जारी की जा रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको UP Free Smartphone Yojana List 2024 में name check करने की जानकारी और ताजा अपडेट बताएँगे –
Free Mobile Yojana Uttar Pradesh –
उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना के तहत अब तक लाखों छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को डिजिटल शिक्षा और तकनीक से जोड़कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।
सितंबर 2024 तक, लगभग 22 लाख से अधिक स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जा चुके हैं। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के विद्यार्थियों को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – |
ऐसे करें Free mobile yojana list name check –
UP फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना में यदि आप पात्र होंगे तो आपका नाम Free mobile yojana list में होगा। अपना name check करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए –
- स्टेप 1 – अपने ब्राउज़र में www.yuvasathi.in वेबसाइट खोलें, यह उत्तर प्रदेश सरकार का युवा साथी पोर्टल है।
- स्टेप 2 – होम पेज को पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको उत्तर प्रदेश नि: शुल्क टेबलेट स्मार्टफोन योजना का बॉक्स दिखाई देगा। इसमें दिए गए लिंक “अधिक जानकारी हेतु” पर क्लिक करें
- स्टेप 3 – अगले पेज में आपको योजना का विवरण और ऊपर एक बटन दिखेगा “पात्रता जांचे” इसे खोलें
- स्टेप 4 – अगले पेज में आपको युवा साथी पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर, मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
होने के बाद आपकी डिटेल, जैसे पढाई क्या कर रहे हैं, आपके माता पिता क्या करते हैं, आदि जानकारियों के आधार पर योजना का लाभ पाने हेतु पात्र हैं या नहीं यह कन्फर्म हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें – UP Scholarship का पैसा कब आएगा
up.gov.in smartphone yojana की खास बातें –
इस योजना में छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन पाने के लिए अलग से कहीं भी आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए किसी लॉगिन आईडी की भी जरूरत नहीं होगी।
कॉलेज या यूनिवर्सिटी छात्रों का डाटा खुद पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जब डाटा सत्यापित हो जाएगा, तो छात्रों को डिजीशक्ति वेबसाइट (https://digishakti.up.gov.in) पर “e-KYC through MeriPehchaan Portal” बटन के जरिए अपना आधार सत्यापन करना होगा।
अगर डाटा में कोई गलती होती है, तो छात्र अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा, छात्रों को उनके टैबलेट या स्मार्टफोन की जानकारी एसएमएस के जरिए मिलती रहेगी।
योजना से जुड़ी ताजा अपडेट्स –
- इस योजना में सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए ₹4,000 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
- स्टूडेंट्स को इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों का डाटा सरकार के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
इसे भी पढ़ें – 2024 में यूपी सरकार द्वारा कौन सा फोन वितरित किया गया है?