(बिरधा पेंशन) लाभार्थी ई भुगतान स्थिति की जांच करें Bihar

बिहार बिरधा पेंशन या मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन का पैसा भेजा गया है। वर्तमान में योजना के अंतर्गत 60 वर्ष आयु के ऊपर पात्र बुजुर्ग लोगों हर महीने 400 रुपये और 80 वर्ष या उससे जादा आयु के बुजुर्ग लोगों को 500 रुपये हर महीने दिया जाता है। अगर आप वृद्धा पेंशन के लाभार्थी हैं और सरकार द्वारा भेजे गए भुगतान स्थिति की जांच करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी आपको मिल जायेगी –

इस तरह जांचे बिहार बिरधा पेंशन ई भुगतान की स्थिति –

बिहार सरकार द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना में भेजे गए पैसे की जानकारी (स्टेटस) आप इस तरह चेक कर सकते हैं –

  • स्टेप-1. सबसे पहले बिहार सामाजिक सुरक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in खोलें
  • स्टेप-2. अब वेबसाइट के मेन मेनू में दिए गए Beneficiary Status आप्शन के अन्दर Elabharthi Beneficiary Status लिंक पर क्लिक करना है।

वेबसाइट के मेन मेनू में दिए गए Beneficiary Status आप्शन के अन्दर Elabharthi Beneficiary Status लिंक पर क्लिक करना है। 

  • स्टेप-3. अगले पेज में लाभार्थी भुगतान की स्थिति जाँच करने के Financial Year में 2024-25 सेलेक्ट करें, Beneficiary ID में अकाउंट नंबर या आधार नंबर सेलेक्ट करें, और आगे दिए गए बॉक्स में भरकर Search बटन पर क्लिक करें

ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति वृद्धजन पेंशन बिहार

इतना करने पर लाभार्थी के बैंक खाते में इस वर्ष किस महीने कितना पैसा या भुगतान मिला है, दिख जाएगा। 

Also Read –

आधार कार्ड से वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?

elabharthi.bih.nic.in पोर्टल पर लाभार्थी भुगतान की स्थिति जांचें वाले पेज पर आपको लाभार्थी के आधार कार्ड नंबर से भी वृद्धा पेंशन जांचने का विकल्प मिल जाता है।

बिहार में वृद्धा पेंशन कब मिलेगी 2025 में?

वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को जनवरी माह की पेंशन, 15 तारीख तक मिल सकती है। कभी कभी यह तकनीकी कारणों से कुछ दिन बाद आती है।

बिहार में वृद्धा पेंशन कब बढ़ेगी?

फिलहाल बिहार में वृद्धा पेंशन 60 से 79 साल के बुजुर्गों के लिए 400 रुपये और 80 या उससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह है। ताजा ख़बरों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो बिरधा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये महीने कर दी जायेगी।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment