किसी भी राज्य का राशन कार्ड ऐसे निकालें 1 मिनट में

आप चाहे देश के किसी भी राज्य के नागरिक हों, नीचे बताए गए तरीके से Ration Card List Check कर सकते हैं :

  • Step-1 : ब्राउजर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in ओपन करें.
  • Step-2 : होम पेज पर Ration Cards के सेक्शन के अंदर “Ration Card Details on State Portal” पर क्लिक करें.

ration card nam list

  • Step-3 : इस तरह आपके सामने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के Ration Card पोर्टल की लिंक आ जाएगी. आप जिस भी राज्य के निवासी हैं, उस पर क्लिक करें.
  • Step-4 : राज्य पर क्लिक करते ही आप चुने हुए राज्य के राशन कार्ड पोर्टल पर आ जाएंगे.
  • Step-5 : इस पोर्टल के होम पेज पर आपको राशन कार्ड लिस्ट का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करके आपको क्रमशः जिला, ब्लॉक/टाउन, वार्ड/पंचायत, ग्राम आदि चुनना होगा.

अंत में आप Ration Card लिस्ट चेक कर पाएंगे. वहीँ से ऑनलाइन कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment