बकरी पालन लोन सब्सिडी UP: उत्तर प्रदेश में बकरी पालन को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के लोन और सब्सिडी प्रदान कर रही है। बकरी पालन व्यवसाय को भी कृषि आधारित उद्योगों में शामिल किया गया है। इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि –
- यूपी बकरी पालन योजना क्या है
- लाभ उठाने की पात्रता
- आवेदन प्रक्रिया व जरुरी दस्तावेज
- योजना के तहत लोन पाने की लिमिट व सब्सिडी की जानकारी
UP बकरी पालन लोन योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार, पशुपालन व्यवसाय से जुड़े किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से बकरी पालन को बढ़ावा दे रही है। यह योजना राष्ट्रिय पशुधन मिशन के अंतर्गत संचालित होती है जिसके अंतर्गत आप बकरी या बकरा खरीदने व प्रबंधन से जुड़े कामों के लिए बैंक से ऋण ले सकते हैं, सरकार आवेदक की सामाजिक स्थिति के आधार पर अनुदान (सब्सिडी) प्रदान करती है।
UP बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है। लोन पर मिलने वाली सब्सिडी बकरियों की खरीद, शेड निर्माण, चारा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल सकती है।
Overview of Scheme –
योजना का नाम | बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
कब शुरू की गयी | 2023 |
विभाग/मंत्रालय | पशुपालन व डेयरी विभाग उत्तर प्रदेश |
योजना का उद्देश्य | गरीब पशुपालक किसानों को बकरी पालन व्यवसाय से जोड़कर आमदनी बढ़ाना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
सब्सिडी | 50% तक |
योजना का स्टेटस | वर्तमान में लागू है |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाइट | nlm.udyamimitra.in |
इसे भी पढ़ें – बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत नंबर की जानकारी
लाभ उठाने की पात्रता –
- योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश के निवासी होना चाहिए
- व आयु-सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
- ऐसे किसान या पशुपालक, जिनका मुख्य आय स्रोत कृषि या पशुपालन है योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक पशुपालन में प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ हो।
- बकरी पालन के लिए पर्याप्त जमीन तथा अन्य जरुरी इंतजाम होने चाहिए।
UP बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
राष्ट्रीय पशुधन विकास मिशन के अंतर्गत बकरी पालन हेतु लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://nlm.udyamimitra.in/ वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर ही दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करें. अगले पेज में आपको Login as Entrepreneur पर क्लिक करना है।
अगले पेज में applicant यानी आवेदक का मोबाइल नंबर भरकर, OTP द्वारा वेरीफाई करना है। इतना करने के बाद आप आवेदन के अगले स्टेप में पहुँच जायेंगे।
अगले चरण में आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद जरुरी दस्तावेज जैसे निवास, आय, फोटो आदि अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
आवेदन स्वीकृत होने के बाद लोन मिल जाता है, जिसे किस्तों में चुका सकते हैं और अनुदान भी मिलता है।
योजना के तहत लोन पाने की लिमिट व सब्सिडी की जानकारी
- 100 बकरियों और 5 बीजू बकरे के लिए – 20 लाख लोन – अधिकतम 10 लाख तक अनुदान
- 200 बकरियों और 10 बीजू बकरे के लिए – 40 लाख लोन – अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान
- 300 बकरियों और 15 बीजू बकरे के लिए – 60 लाख लोन – अधिकतम 30 लाख रुपये का अनुदान
- 400 बकरियों और 20 बीजू बकरे के लिए – 80 लाख लोन – अधिकतम अनुदान 40 लाख रुपये का अनुदान
- 500 बकरियों और 25 बीजू बकरे के लिए – 1 करोड़ रुपये लोन – अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुदान
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति चेक करने का तरीका
उत्तर प्रदेश सरकार बकरी पालन पर कितनी सब्सिडी दे रही है?
उत्तर प्रदेश सरकार बकरी पालन के लिए 90% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, खासकर पिछड़े वर्ग के नागरिकों को बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत 10 बकरियों और 1 बकरे के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
लोन कैसे मिलेगा