Ayushman Card Hospital List : अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है और आप जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से अस्पतालों में यह कार्ड मान्य है, तो आप आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते हैं। यह कार्ड केवल उन्हीं अस्पतालों में स्वीकार किया जाता है, जो भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध हैं। इस योजना के तहत आप सूचीबद्ध अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया step by step बताएंगे। साथ ही, इस योजना से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करेंगे, जिससे आप इस कार्ड का अधिकतम लाभ उठा पाएंगे।
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें –
अगर आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले आयुष्मान कार्ड का हॉस्पिटल लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- Step-1 : सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- Step-2 : इस वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर की ओर आपको Find Hospital का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- Step-3 : अब यहां अपने State(राज्य), District(जिला), Hospital Type, Speciality, Hospital Name और Empanelment Type सेलेक्ट करें। तथा कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करें।
Note : आप चाहें तो केवल अपना राज्य, जिला और कैप्चा भरकर भी सर्च कर सकते हैं। इससे आपके जिले के सभी तरह के हॉस्पिटल की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी।
- Step-4 : Search पर क्लिक करते ही आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी। आप इस लिस्ट में से किसी भी हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
इस तरह आप काफी आसानी से आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Note : आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें (Check & Download Online)
Ayushman Card Highlights –
- आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2018 में किया गया था।
- आयुष्मान कार्ड को PMJAY के तहत ही लांच किया गया है।
- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in है।
- इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड केवल उन्हीं अस्पतालों में भारत सरकार द्वारा सूचीबद्ध किए गए हैं।
- ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 8 करोड़ 19 लाख से अधिक मरीजों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
आयुष्मान कार्ड योजना में क्या-क्या कवर होता है –
अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप सरकार द्वारा लिस्टेड सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं। Ayushman Card के तहत इलाज, दवाएं, सभी तरह के जांच, मरीज के रूकने का खर्च तथा ऑपरेशन का खर्च कवर किया जाता है।
Ayushman Card Helpline Number –
अगर आपको इस Ayushman Card का लाभ उठाने में कोई समस्या आ रही है, तो आप जन आरोग्य योजना के हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read : आयुष्मान भारत योजना पात्रता क्या है?