आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें (Check & Download Online)

Ayushman Card Check : अगर आप आयुष्मान कार्ड चेक कैसे करें? जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड लांच किया गया है। अगर आपके पास ये कार्ड है, तो आप हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपने Ayushman Card के लिए आवेदन कर दिया तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड स्कीम के फायदे क्या हैं, स्टेटस चेक कैसे करें, ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें तथा इससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें –

अगर आप आयुष्मान कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं या Beneficiary List में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

Step-1 : Ayushman Card Status Check करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.

आयुष्मान कार्ड चेक

Step-2 : इस वेबसाइट पर ऊपर की तरफ Am I Eligible पर क्लिक करें.

आयुष्मान कार्ड चेक
Step-3 : यहां Login As में Beneficiary सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और OTP तथा कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.

आयुष्मान कार्ड चेक
Step-4 : लॉगिन होने के बाद Scheme, State, Sub Scheme, District सेलेक्ट करें. Search by में Family Id/Aadhaar Number/PMJAY Id में से कोई भी एक ऑप्शन चुनें.

आयुष्मान कार्ड चेक
Step-5 : आपने जो भी Id चुना है वह Id Number और कैप्चा भरकर Search icon पर क्लिक करें.
Step-6 : सर्च पर क्लिक करते ही आपके परिवार के सभी सदस्यों की लिस्ट समाने आ जाएगी आएगी. परिवार के जिन सदस्यों की ekyc हो चुकी है, उसके सामने Verified और Approved लिखा आएगा.

आयुष्मान कार्ड चेक
Step-7 : ekyc हो चुके सदस्यों का Ayushman Card डाउनलोड करने के लिए Action के नीचे Download icon पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर Verify करें.
आयुष्मान कार्ड चेक
इस तरह आप काफी आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जिन सदस्यों का eKYC नहीं हुआ, उनके लिए eKYC प्रक्रिया हम आगे बताएंगे.

Also Read : Mukhyamantri abua swasthya suraksha yojana आवेदन फॉर्म भरें

Ayushman Card eKYC कैसे करें –

अगर आपका eKYC नहीं हुआ है तो आप नीचे बताए गए तरीके कसे अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं :

Step-1 : सबसे पहले Ayushman Card पोर्टल पर लॉगिन करें (ऊपर बताए गए तरीके से)
Step-2 : इसके बाद Action के नीचे eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.

आयुष्मान कार्ड चेक
Step-3 : इसके बाद Verify पर क्लिक करें. फिर एक consent form आएगा. इसके नीचे टिक लगाकर Allow पर क्लिक करें.

आयुष्मान कार्ड चेकआयुष्मान कार्ड चेक

Step-4 : अब अपना Aadhar OTP और Mobile OTP डालकर Authenticate करें.

आयुष्मान कार्ड चेक

इस तरह आपका Ayushman Card eKYC पूरा हो जाएगा. eKYC करने के बाद भी अगर आपको आयुष्मान कार्ड चेक करने पर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो 1-2 दिनों का इंतजार करें. इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

 Also Read : Swachh Bharat Mission Gramin Toilet Online Apply: शौचालय बनाने ₹12,000 रुपये मिलेंगे

आयुष्मान कार्ड के फायदे –

अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं, तो आप हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. सरकार द्वारा लिस्टेड किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. मुफ्त इलाज में सभी तरह के जांच, रहने का खर्च, ऑपरेशन चार्ज तथा दवा का खर्च भी सम्मिलित है. कई राज्यों में राज्य सरकारें अपने स्तर से आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख के अतिरिक्त भी मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करती है.

Ayushman Card FAQ :

1. आयुष्मान कार्ड क्या है?
– भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड लांच किया गया है. जो लोग यह कार्ड बनवाते हैं, उन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है.

2. आयुष्मान कार्ड चेक कैसे करें?
– अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले PM-JAY की ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं. यहां Am I Eligible पर क्लिक करें और फिर लॉगिन करने के बाद आप अपना Ayushman Card चेक कर सकते हैं.

3. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
– अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए beneficiary.nha.gov.in पर जाकर लॉगिन करें. इसके बाद मांगी गई सारी डिटेल्स भरने के बाद आप अपना Ayushman Card Download कर सकते हैं.

Also Read : आयुष्मान भारत योजना पात्रता क्या है?

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment